MG HECTOR में 1.5 लाख की छूट सिर्फ दिसंबर महीने में

MG HECTOR में 1.5 लाख की छूट सिर्फ दिसंबर महीने में

एमजी हेक्टर कार पर लेटेस्ट अपडेट

MG Hector का पूरा नाम Morris Garages है |

लेटेस्ट अपडेट : एमजी ने हेक्टर की suv में बड़ी छूट दी है |

प्राइस :  एमजी हेक्टर की कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होती है और 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वेरिएंट्स: एमजी हेक्टर पांच वेरिएंट स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और टॉप वेरिएंट सेव्वी प्रो में उपलब्ध है। जो की 15 लाख से सुरु होक 22 लाख तक जाते है |

कलरः में यह 1 ड्यूल टोन और 6 मोनो टोन में उपलब्ध है,  उपलब्ध है, जिनमें ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक, हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट, ग्लेज रेड, अरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और डार्क ब्राउन शामिल है।

सीटिंग केपेसिटी: यह एक 5-सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं। और इसमें लेग स्पेस भी बहुत अच्छा है, जिससे लम्बे सफर में प्रॉब्लम नहीं होती |

इंजन व ट्रांसमिशन: 2023 एमजी हेक्टर में पहले वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी दिया गया है। .

फीचर: इस 5 सीटर एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर: पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

कंपेरिजन: नई एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियरजीप कंपासमहिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से है।

एमजी हेक्टर की प्राइस 15 लाख से शुरू होकर 22 लाख तक जाती है। एमजी हेक्टर कुल 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – हेक्टर का बेस मॉडल 1.5 टर्बो स्टाइल है और टॉप वेरिएंट एमजी हेक्टर 1.5 टर्बो सेव्वी प्रो सीवीटी की प्राइस ₹ 22 लाख है।

 

2023 दिसम्बर 1.5 तक की छूट –

आइये जानते है, की क्या है छूट और कैसे इसे हम ले सकते है

1 कमपनी से छूट – 

यहाँ पर हमें सबसे पहले 50 हजार की छूट दी जा रही है कंपनी की तरफ से सिर्फ और सिर्फ दिसम्बर महीने के लिए, यह छूट इसलिए दी जाती है क्योकि कंपनियों को अपना पुराण स्टॉक निकलना होता है साल क अंत में | जिससे उन्हें साल की शुरुआत में नई कार को का प्रोडक्शन बडहने का मौका मिलता है |

2 एक्सचेंज ऑफर्स से – 

यह दूसरी छूट हम ले सकते है, कार को एक्सचेंज करके जिससे हमें हमारी नई कार में 50 हजार तक की छूट मिल जाएगी, इस बेनिफिट को पाने के लिए हमें अपनी पुरानी कार को MG की नई कार से एक्सचेंज करना होगा और वे हमें उस पुरानी कार पर छूट प्रदान करेंगे जिससे| और यह ऑफर केवल दिसम्बर महीने में उपलप्ध है | अभी से 31st दिसंबर 2023 तक इस ऑफर की समाप्ति की तिथि है 31 दिसम्बर 2023.

3 लॉयल्टी और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स – 

इसमें हमें एडिशनल 50 हजार तक की छूट मिलेगी जो की लॉयल्टी और कॉर्पोरेट के तौर पर हमें दी जाएगी, इस प्रकार यह एक और छूट हमें देंगे |

इस प्रकार हमें टोटल 1.5 लाख की छूट डिसमार के माह में मिलेगी |

यह तो सत्य है की यह सब ऑफर्स ग्राहक को लुभाने के लिए MG कंपनी द्वारा बनाये गए है और इसका लाभ दोनों को मिलेगा कंपनी और ग्राहक | इस तरह की स्कीम हमें आम तौर पर दिवाली और साल के अंत में देखने मिलती है क्योकि दिवाली में आदमी नई वस्तुओ की खरीददारी करता है , और साल के अंत में कंपनी को अपना स्टॉक निकलना रहता है ताकि वह नई साल में नई करो के साथ और भी मुनाफा कमा सके |

 

कारो के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ पढ़े |

 

Leave a Comment