HONDA ELEVATE : होंडा ने अपनी नई कार मार्किट में उतारी 6 बेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ

HONDA ELEVATE : होंडा ने अपनी नई कार मार्किट में उतारी 6 बेस्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ

होंडा बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्किट में उतारी गयी है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी भी बहुत अच्छी है | आइये हम जानते है इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में |

  1. CMBS ( कलिसिन मिटिगेशन ब्रैकिंग सिस्टम )
  2. RDMS ( रोड डिपॉर्टर मिटिगेशन सिस्टम ) 
  3. LANE ( लेन कीपिंग अस्सिटेंट सिस्टम ) 
  4. ACC  ( अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल )
  5. AHB ( ऑटो हाई बीम )
  6. LCDNS ( लीड कार डिपॉर्टर नोटिफिकेशन सिस्टम ) 

ये 6 सिस्टम ऐसे है, जो आपको रोड पर चलते हुए बहुत आपके मदद करेंगे सेफ्टी के नजरिये से चलिए जानते है और इनके बारे में |

CMBS ( कलिसिन मिटिगेशन ब्रैकिंग सिस्टम ) – 

यह आटोमेटिक ब्रेक लगता है | जब हम रोड पर चलते है तो आगे हमारे कोई वहां उससे उचित दूरी बनाके रखता है और अगर उचित दूरी काम है तो ऑटोमेटिकली ब्रेक लगा देता है | यह हमें हमारे सामने चल रहे वहां से टकराने से बचता है और हमें उचित दूरी बनाये रखता है |

RDMS ( रोड डिपॉर्टर मिटिगेशन सिस्टम ) –

ये हमें अलर्ट और स्टेयरिंग वाइब्रेशन के द्वारा पता चलता है | यह काम कब करता है यह तब काम करता है जब हम रोड से उतरने की सम्भावना होती है तो यह आटोमेटिक स्टेयरिंग को सीधा करता है व वाइब्रेशन करता है स्टेयरिंग में जिससे चलने वाले को पता चल जाता है और वह ड्राइवर स्टेयरिंग को सीधा करने का समय मिल जाता है व ड्राइवर अलर्ट हो जाता है की कार रोड से निचे को जा रही है | इस तरह यह सिस्टम काम करता है, यह बहुत ही उपयोगी सुरक्षा की दृष्टि से |

LANE ( लेन कीपिंग अस्सिटेंट सिस्टम ) –

यह बहुत सुविधा जनक और सेफ्टी की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है |  जब हम कार को हाईवे में चलते है, या सिटी में चलते है, तो वह लेन बनी होती है |  यह हमें उस लेन में बनाये रखता है और दूसरी तरफ स्टीयरिंग आटोमेटिक आपको जिस लेन में आप चल रहे है उसी लेन में बनाये रखता है |

ACC  ( अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ) –

ये एक आरामदायक फीचर है जो आपको अक्सेलरेटर और ब्रेक लगाने में मदद करता है जब हमारे सामने कोई वाहन नहीं होता तो यह आटोमेटिक कार के अक्सेलरेटर को दबा देता सुरक्षा के साथ और जब कोई वाहन सामने आता हुआ और सामें आ जाता है तो यह आटोमेटिक ब्रेक लगा देता है यानि जब हम आराम से कार में सुरक्षित बैठ सकते है | बिना अक्सेलरेटर और ब्रेक की चिंता के बगैर |

AHB ( ऑटो हाई बीम ) – 

यह एक लाइट का सिस्टम है जो ऑटोमेटिकली लौ और हाई बीम के मैनेज करता है और यह रात के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है | यह धीमे और तेज लाइट को मैनेज करता है | जैसे ही कोई कार की लाइट सामने से आती है तो यह लो बीम को ऑन करता है और जब वाहन निकल जाता है तो फिरसे लाइट तेज कर देता है | ये रात में उपयोग होने वाला बहुत ही गजब फीचर है |

LCDNS ( लीड कार डिपॉर्टर नोटिफिकेशन सिस्टम ) – 

यह तब उपयोगी है जब हम ट्रैफिक में फसे हो तो तब बहुत है उपयोगी है | जब हमारे सामने की कार चलने लगती है तो यह हमें नोटिफिकेशन देता है और कार को आगे बढ़ने में जल्दी पावर प्रदान करता है |

 

ये फीचर्स रोड में चलते समय हमारे बहुत ही उपयोग में आने वाले परन्तु इसमें एक महत्वपूर्ण बात में आपको बताना चाहता हु की हमेशा इन फीचर्स पर पूरा निर्भर न रहे क्योकि अगर आप कार में है तो कार के फीचर्स को मैनेज करे | और एक महत्वपूर्ण बात यह सिर्फ पेट्रोल में आती है इसका कोई भी डीज़ल वेरिएंट मार्किट में अवेलेबल नहीं है | इसमें सेफ्टी के मामले में 6 बहुत महत्वपूर्ण फीचर्स देखे |

Leave a Comment