Expelled from Parliament – बड़ी खबर पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्काषित किया गया

Expelled from Parliament – बड़ी खबर पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्काषित किया गया |

पूर्व सांसद महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है और लोकसभा में हुए हंगामा इनको शुक्रवार 8 दिसंबर को निष्कासित किया गया, हंगामा के बीच निष्कासन की प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार करते हुए कहा कि महुआ का आचरण संसद की गरिमा के अनुकूल नहीं था|

महुआ मोइत्रा का बयांन –

मुझे बोलते नहीं दिया अब महाभारत होगा |
निष्कासन के बाद महुआ ने कहा कि उन्होंने भाजपा वस्त्रहरण शुरू किया अब महाभारत का रण होगा |

निष्कासन के बाद जब महुआ सदन से बाहर निकली तो उनके साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित विपक्षी गठबंधन इंडिया के कई सांसद बाहर आए और महुआ मोइत्रा ने  एक भाषण पढ़ा इसके बारे में उन्होंने कहा कि इस सदन के में यह भाषण बोलने वाली थी | परंतु मुझे बोलते नहीं दिया गया उन्होंने कहा निष्कर्ष पूरी तरह से दो निजी नागरिकों की लिखित गवाही पर आधारित है, जिनकी संस्करण एक दूसरे के विरोधावासी हैं जिनमें से किसी से भी मुझे बोलने औऱ विरोध करने की अनुमति नहीं दी गई मोहित ने कहा अगर मोदी सरकार ने सोचा कि मुझे चुप करा कर भी अदानी मुद्दे से छुटकारा पा लेंगे तो मैं आपको यह बता दूं इस कंगारू अदालत में पूरे भारत को केवल यह दिखाया कि आप उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं उनका कहना था कि इससे पता चलता है कि सरकार के लिए अदानी कितने महत्वपूर्ण है मोहित राणा ने कहा कि भी आगे उन मुद्दों को उठाती रहेगी तो देश से जुड़े हुए हैं उनका कहना था मुझे यकीन है कि कल मेरे घर पर सीबीआई भेजी जाएगी वह मुझे अगले 6 महीने 1 साल तक परेशान करते रहेंगे लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि अडानी की 13000 करोड रुपए के कोयला घटाला के बारे में क्या कहना चाहते हैं जिस पर सीबीआई और ईडी ने ध्यान नहीं दिया और चुप्पी साधी हुई है |

सुदीप बंदोपाध्याय का बयान –

तृणमूल कांग्रेस के नेता संदीप बंधु उपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष से कई बार आग्रह किया कि मोहित रकुल का पक्ष रखने का मौत का दिया जाए लेकिन बिरला ने 2005 के सवाल के लिए नगदी के केस का उल्लेख कर कहा तब 20 स्पीकर ने आरोपी 10 सांसदों को भी बोलने का मौका नहीं दिया था, मंत्री पहले जोशी ने कहा तब भी रिपोर्ट वाले दिन निष्कासन हुआ था ऐसे मामलों में बोलने की अनुमति नहीं देते |

इस पर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार का बयान –

इन्होने कहा कि महाभारत द्रोपती के लिए हुआ था सूर्पनखा नगर के लिए नहीं |

ममता बनर्जी –

इन्होने खा की महुआ की निष्कासन को लोकतंत्र विरुद्ध विश्वास घात है |

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में मुद्रा की निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनि मति  से मंजूर दे दी विपक्ष विशेष कर तृणमूल कांग्रेस ने आशा संधि से कई बार यह आग्रह किया कि मित्र को सदन में अपना पक्ष रखने का मौका मिले लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले की संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए इस इंकार कर दिया सदन में बिड़ला ने कहा मुद्रा के खिलाफ सदन में प्रश्न पूछने के बदले नगदी लेने में प्रत्यक्ष सिलेक्ट तथा के संदर्भ में सांसद निष्कासन डूबी द्वारा 15 अक्टूबर को दी गई शिकायत आचार समिति की पहली रिपोर्ट पर विचार के उपरांत समिति के निष्कर्ष का यह सभी शिकार करती है कि संसद मोहित्रता को आचरण अन्यथक और संसद सदस्य के रूप में अशोक नहीं है |

नकदी के बदले सवाल मामले में महुआ संसद से निष्काषित हुए और लोकसभा में बहुत हंगामा हुआ | इस चुनाव में महुआ जीत नहीं पायी है और इनके नाम के सामने पूर्व सांसद लग गया है |

Leave a Comment