CM Not Decided – रिजल्ट के 6 दिनों के बाद भी सी ऍम पर सस्पेंस जारी 

CM Not Decided – रिजल्ट के 6 दिनों के बाद भी सी ऍम पर सस्पेंस जारी |

( शिवराज सिंह चौहान ,  प्रह्लाद पटेल , नरेंद्र सिंह तोमर ) ये 3 मुख्या चहरे है जो CM पद के प्रमुख दावेदार क रूप में सामने आ रहे है और तीनो में बड़ी टक्कर देखने को मिल रही कोई भी नेता का बयान ऐसा नहीं देखने को मिल रहा हो विरोधाभासी है सभी बिलकुल साधारण बयान को देखने को मिल रहा है | यहाँ पर अभी हमारे सामने शिवराज सिंग चौहान का बयान देखने को मिला और प्रह्लाद पटेल का भी बयान सामने आया है परन्तु नरेंद्र सिंह तोमर का अभी बयान नहीं आया है देखना होगा की इनमे से कौन बाजी को जीतता है |

 

भाजपा ने अभी तक मध्य प्रदेश में सीएम पद का कैंडिडेट घोषित नहीं किया है, यह हमारे हमने देखा कि यह चुनाव के पहले से सस्पेंस बनाया गया है मोदी के चेहरे पर ही मध्य प्रदेश में चुनाव जीत गया है हमने सुना है कि 11 को तय होगा मध्य प्रदेश का cm  भाजपा विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होने से किया गया है|

चुनाव परिणाम घोषित होने की 6 दिन बाद भी तीन राज्यों मुख्यमंत्री के चेहरे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है इधर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चयन और आगे खिसक गया है पार्टी हाई कमान ने शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्षण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त तो कर दिया पर विधायक दल की बैठक एक दिन डालते हुए 11 दिसंबर को शाम 7:00 बजे तय की गई है नया मध्य प्रदेश बनने और भाजपा की सत्ता में आने के बाद 2003 से तीसरी बार ऐसी स्थिति बन रही है जब आब्जर्वर के हाथ में नाम का ऐलान है इस बीच मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने शुक्रवार को दावा किया कि अगले दो दिनों में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री का खुलासा हो जाएगा रावण ने कहा कि पार्टी ने तीन राज्यों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं वे संबंधित राज्यों कदौरा करेंगे और पार्टी दो दिनों के भीतर उन तीन राज्यों के लिए अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करेगी!

पूर्व  केंद्रीय प्रह्लाद पटेल –

दिल्ली से लौट के बाद प्रहलाद पटेल शुक्रवार को पहले विधानसभा पहुंचे फिर शिवराज से मिलने उनके निवास के पटेल ने मीडिया से कम के चयन में हो रही देरी पर कहा कि संसद सत्र चल रहा है जल्द पार्टी निर्णय करेगी खुद के सीएम की रेस में होने पर उन्होंने टिप्पणी नहीं कि यह जरूर कहा कि विधायक हूं मध्य प्रदेश का नंबर एक राज्य बनाने में कसर नहीं छोडूंगा |

हम ये बताना चाहेंगे की इन्होने पूर्व संसद पद से इस्तीफा दिया था और विधायक का चुनाव लड़ा था और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है | इनके छोटे भाई जालिम सिंग भी MP गोटेगॉव विधानसभा से विधायक रहे है पर इस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा है और इसी वर्ष उनके पुत्र की मृत्यु हुई थी और इसके के बाद विधायक का चुनाव हारना उनको दोगुना दुःख का सामना करना पड रहा है |

शिवराज सिंह चौहान –

शिवराज ने कहा मैं तो लोकसभा चुनाव के प्रचार पर निकल गया हूं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राघवगढ़ में दोहराया कि मां और भैया से बड़ा कोई पद नहीं है मैं तो लोकसभा चुनाव के प्रचार पर निकला हूं पहले उन 66 सीटों पर जाऊंगा जहां कांग्रेस विश्व चुनाव में जीती है हमारा संकल्प है कि लोकसभा चुनाव में 29 सीटों के साथ ही भाजपा सभी 230 विधानसभा सीटों पर भी जीते |

लाड़ली बहना योजना का बड़ा जीत का श्रेय जाता है | यह योजना MP में बड़ी कामगार रही शिवराज सिंह जी के लिए |

Leave a Comment