अब सिर्फ 150 सौ रूपये में 250 किलो मीटर चलेगी कार

अब सिर्फ 150 सौ रूपये में 250 किलो मीटर चलेगी कार

 

अब सिर्फ 150 सौ रूपये में 250 किलो मीटर चलेगी कार । याने की 1.6 रूपये प्रति किलो मीटर के हिसाब से हम अपनी कार को चला सकते है । यहां पर हमें नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही है जिससे कार अब हइड्रोजन पर चलेगी जिससे हमें इसको कॉस्ट बहुत ही मिलेगी याने की कम पैसो में जायदा किलोमीटर चल सकेंगे |

पुणे की नेक्स्ट सीजन मोबिलिटी शो में प्रदर्शन युवाओं ने बनाई हाइड्रोजन का डेढ़ सौ रुपए में अब चलेगी ढाई सौ किलोमीटर कार।

महाराष्ट्र की पुणे से नेक्स्ट सीजन मोबिलिटी शो के मेक इन इंडिया के तहत बनी हाइड्रोजन का सुर्खियां बटोर रही है। यह कार्य यवतमाल जिले के हर्षल नाचने और उनके दोस्तों ने मिलकर बनाई है इस हाइड्रोजन आधारित बनाया गया है, क्योंकि बैटरी वाली कारों के रेंज सीमित होती है और हमें बार बार चार्ज करना पड़ता है ।  यह देश में बनी पहली हाइड्रोजन कार है। इसमें डेढ़ सौ रुपए की हाइड्रोजन में ढाई सौ किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है । अधिकतर रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा भी प्राप्त की जा सकती है। जो आई कोर्स के रूप में रजिस्टर्ड हुई है। इसका नाम सैनिक वन रखा गया है |

अगले दशक में हम सबसे बड़े ए मार्केट में खड़े हुए हैं । की के पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर मेहता ने कहा कि वैकल्पिक गतिशीलता भारतीय उद्योग के लिए अभी निर्माण अवसर है वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ते हुए भारत अगले दशक में चीन को पीछे छोड़ दुनिया को सबसे आगे बना ही बाजार बनेगा ।

हमें टोयोटा की भी हाइड्रोजन कार देखने को मिलेगी |

ऐसे ही कार से जुडी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |

हाइड्रोजन कार |

Leave a Comment