mobile charge करते समय ना करें यह गलतियां
यह तो फोन को चार्ज करना बहुत मुश्किल काम नहीं है सिर्फ डाटा केबल को फोन में लगाया और बस हो गया mobile charge| हालांकि रोज के इस काम में थोड़ी सी समझदारी शामिल करके आप बैटरी बैकअप को अच्छा कर सकते हैं क्योकि mobile charge करने में हम कुछ गलतिया कर देते है आइये जानते है |
बार-बार ना करें mobile charge
mobile charge हो जाने के बाद जितनी बार वह थोड़ा भी डिस्चार्ज होता है | उसे चार्जिंग पर लगने लगते हैं यानी दिन में कई बार फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं| ऐसा करने से बैटरी लाइफ कम होती है जैसे फोन के 90% चार्ज होने के बाद उसका इस्तेमाल किया और फोन 80% बच्चों चार्ज पर लगा दिया इसके अलावा फोन को चार्ज पर लगाकर 5 मिनट में ही निकाल देना इस स्थिति में बैटरी पर दबाव पड़ता है जिससे बैटरी लाइफ कम होने लगती है|
mobile charge, मोबाइल ऑफ करके न करे
अपने फोन को कभी भी स्विच ऑफ करके चार्ज पर ना लगे ऐसा करने पर फोन के सॉफ्टवेयर काम करना बंद कर देते हैंऔर बैटरी सही तरीके से काम नहीं कर पाती जिससे बैटरी बैकअप धीरे-धीरे खराब हो जाता है |
फोन का कवर हटा ले फिर करें mobile charge
अधिकांश लोग अपने स्मार्टफोन को कर के साथ ही चार्ज करते हैं| यह सामान्य बात है, पर इसे बैटरी की लाइफ पर बुरा असर पड़ता है, क्योंकि जब बैटरी चार्ज हो रही होती है| तो वह गर्म हिट हो जाती है| लेकिन फोन में कर होने से गर्मी बाहर नहीं निकाल पाती है इस स्थिति में चार्जिंग स्पीड धीमी होने लगती है चार्जिंग के दौरान यह भी ध्यान रखें कि फोन को किसी भी गर्म स्थान जैसे लैंप लैपटॉप और गैस के पास न रखें|
mobile charge करते समय प्रतिशत पर रखें निगाहें
फोन को चार्जिंग पर लगाने के लिए चार्जिंग प्रतिशत पर ध्यान देना आवश्यक है | कभी भी फोन की बैटरी को भी प्रतिशत से नीचे ना आने दे साथ ही चार्ज करते समय और आपका फोन 85% हो चुका है| तो उसे चार्जिंग से हटा ले अधिकतम 90% ही चार्ज करें और 100% होने का इंतजार ना करें 15 दिन में से एक बार ही फोन को 100% चार्ज करें इस सीमा को ध्यान में रखेंगे तो फोन की बैटरी लाइफ कई गुना बढ़ जाएगी |
