मध्य प्रदेश में मोदी सरकार ( भारतीय जनता पार्टी ) द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र 2023 में उल्लेखित कुछ प्रमुख संकल्प


MP में भा जा पा संकल्प पत्र 2023 में उल्लेखित कुछ प्रमुख संकल्प
सशक्त नारी –
- पात्र बहनों को आर्थिक सहायता एवं पक्का आवास बनाने का वादा |
- 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना में कौशल प्रशिक्षण देकर बनाएंगे लखपति |
- लाडली लक्ष्मियों को 21 वर्ष तक कुल ₹200000 प्रदान करेंगे
- बहनों को 400 में गैस सिलेंडर प्रदान करेंगे ( पात्रता आवश्यक ) |
- बीपीएल परिवार की बेटियों को k g क़क्षा से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दिलाने का वादा |
समृद्ध किसान योजना –

- किसानों को पीएम किसान एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 12000 कि प्रतिवर्ष सहायता दी जावेगी |
- 27000 प्रति कुन्टल गेहूं एवं 3100 प्रति क्विंटल धान की खरीदी तथा बोनस भी दिया जावेगा सरकार का यह वादा है |
जनजातीय कल्याण
- 3 लाख करोड़ से जनजातीय समुदाय का सशक्तिकरण |
- तेंदूपत्ता संगठन दर बढ़ेगी और 4000 प्रति बोरा तक यह पहुंचेगी |
- हर अस टी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय बनाया जाएगा
- अस टी बाहुल्य मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट एवं सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जावेगी |
- 100 करोड़ से पूजा स्थलों का विकास एवं नवीनीकरण किया जाएगा यह हमारी सरकार का प्रमुख वादा है ।
सुशासन एवं कानून व्यवस्था प्रणाली
- कमिश्नर प्रणाली भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में ही होगी लागू .
- भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का निर्माण किया जायेगा |
सबका साथ सबका विकास
- सबका साथ सबका विकास हमारा यह प्रमुख |
- 5 वर्षों तक मिलता रहेगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का लाभ |
- प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना में पक्की आवास प्रदान किए जाएंगे परंतु इन पर नियम व शर्तें लगाई जाएगी जो की उपयुक्त व्यक्ति को ही मिले इसका लाभ,
- वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन को 1500 मासिक पेंशन |
- गिग वर्कर्स की कल्याण एवं अधिकारों के लिए बोर्ड|
- पीएम विश्वकर्म योजना में पारंपरिक कार्यक्रम को 15000 की वित्तीय सहायता 500 दैनिक भुगतान दिया जायेगा |
- असंगठित श्रमिकों के लिए आई-श्रम पोर्टल आयुष्मान भारत का 100% पंजीकरण ।
उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा बनाना

- उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा |
- गरीब परिवारों के छात्र व छात्रों को कक्षा 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी ।
- मिड डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा ।
- हर संभाग में आईआईटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का बनाया जाएगा |
- हर परिवार में काम से कम एक युवा को रोजगार और स्वरोजगार दिया जाएगा ।
- मुख्यमंत्री सीखो कमाव योजना में कौशल प्रशिक्षण एवं 10000 तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा ।
- हर जिले में एक स्पोर्ट्स कंपलेक्स खोला जाएगा
स्वस्थ प्रदेश बनाना
- स्वस्थ प्रदेश बनाना ।
- आयुष्मान योजना में 5 लाख से ऊपर खर्च होने पर प्रदेश सरकार उठाएगी इलाज का खर्च .
- 20,000 करोड़ से सुचारू होगी स्वास्थ्य सुविधाएं हर संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस की स्थापना की जाएगी
- हर संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज एवं 2000 मेडिकल सीटों की वृद्धि की जावेगी
सुद्रढ़ आधारभूत संरचना मध्य प्रेदश की
- आधारभूत संरचना करना ।
- क्षेत्रीय विकास के लिए बुंदेलखंड विंध्य एवं महाकौशल विकास बोर्ड बनाया जाएगा ।
- अटल ग्रह ज्योति योजना में 100 से 100 यूनिट बिजली फ्री दे जाएगी ।
- विंध्य एक्सप्रेस नर्मदा पाठ अटल प्रगति पथ मालवा निर्माण पाठ बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ का निर्माण किया जाएगा ।
- 80 रेलवे स्टेशनों का विस्तारित आधुनिकरण किया जायेगा ।
- वंदे मेट्रो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का विस्तार किया जायेगा ।
- रीवा सिंगरौली एम शहडोल में हवाई अड्डे ।
- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में मेट्रो रेल का विस्तार करेंगे |
सांस्कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन
- सांस्कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन ।
- संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी का स्मरण निर्माण एवं डेढ़ सौ करोड़ से धरोहर संरक्षण मिशन शुरू करके ऐतिहासिक स्मारकों का नवीनीकरण किया जाएगा .
- सभी जनजाति नायकों के भाव स्मारकों का निर्माण किया जाएगा ।
- 13 सांस्कृतिक लोको का निर्माड़ किया जाएगा |
- नमामि देवी नर्मदे परियोजना शीघ्र ही पूर्ण होगी
- 7500 हजार करोड़ के निवेश के साथ 2 लाख युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे ।
व्यवस्था एवं औद्योगिक विकास
- व्यवस्था एवं औद्योगिक विकास का स्वर्णिम युग निर्माड़ ।
- अगले 7 वर्ष में प्रदेश को 45 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनने का हमारा ध्येय है ।
- 20 लाख करोड़ का निवेश लाकर प्रति व्यक्ति आय को हम दुगना कर देंगे इन पंचवर्षीय योजना में ।
- एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण कर 4.50 लाख करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार और रोजगार से अवसर देंगे ।
- 10 नए एमएसएमई क्लस्टरो का निर्माण एवं 5000 करोड़ के निवेश के साथ एमएसएमई उद्योगों को न्यूनतम दर पर ऋृण दिया जावेगा ।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास – भा जा पा


