नए साल में आ रही है ये 5 बड़ी SUV
2024 में भी SUV का क्रेज बरकरार रहेगा यह होंगे नए साल के खास लॉन्च
1.फोर्स गुरखा 5 डोर SUV
फोर्स मोटर्स की गोरख SUV का पांच दरवाजा वाला नए साल के मध्य तक आ जाएगा| इसकी कीमत करीब 15 लख रुपए हो सकती है | दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट मिल सकती है| इसकी मर्सिडीज़ से लिया हुआ 2.6 लीटर का डीजल इंजन होगा आप ऑटोमेटिक उम्मीद मत रखिए 6 और 7 लोगों के बैठने की विकल्प दिए जा सकते हैं पिकअप के साथ 4 X 2 का विकल्प भी कंपनी दे सकती है |
2.महिंद्र थर 5 डोर SUV
ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए महिंद्र थार SUV 2024 में 5 दरवाजा वाला संस्करण ले आएगी नए साल की चौथे महीने में यह आ सकता है| इस एसयूवी में कंपनी ने आराम और व्यावहारिक तक को तबोज्जो दी है दो दरवाजे पढ़ने से वील बेस पड़ा है फिलहाल मिल रहे 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन इसमें दिए जाएंगे सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक के व्हीकलप भी रहेंगे |
3.टाटा कर्व SUV
टाटा की SUV कर्व 2024 के मध्य तक आएगी बाहरी स्टाइलिंग बताती है कि इसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस है और सिटिंग पोजिशन ऊंची होगी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ी स्क्रीन होगी और 10.25 इंच की स्क्रीन इन्फोटेनमेंट के लिए होगी टीवी के रूप में पेश किया जाएगा जिसकी रेंज 400 से 500 किलोमीटर हो सकती है |आई सी ई संस्करण बाद में आएगा जिसमें 125 एचपी की ताकत का 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पैट्रोल इंजन होगा |
4.निसान एक्स ट्रेल SUV
भारत में निसान एक बार फिर X-Trail SUV पेश कर रही है| 2024 की शुरुआत में आएगी यह इसकी चौथी पीढ़ी होगी इसमें 5 और 7 लोगों के लिए सिटिंग ऑप्शन होंगे 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड या 1.5 लीटर की पावर इंजन को रंगे एक्सटेंडर हाइब्रिड के साथ दिया जाएगा 12.5 इंच डिजिटल क्लस्टर 12.3 इंच का टच स्क्रीन एडीडास और 360 डिग्री कैमरा भी इसमें मिलेगा|
