UPI में 5 लाख तक की छूट स्कूल और अस्पतालों में हो सकेगी Payment
यूपीआई क्या है और इसके फायदे
यूपीआई का मतलब एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम होता है, जिसकी मदद से आप एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है| इसकी खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और यह 24 घंटे उपलब्ध होता है हम अपने मोबाइल से कभी भी किसी दुसरे यू पी आई यूजर को भेज सकते है |
मनी ट्रांसफर का यूपीआई सिस्टम कैसे काम करता है
यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान है| इसके लिए आपके मोबाइल में फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, भीम, और अन्य यू पी आई आदि कोई यूपीआई ऐप होनी चाहिए, जिसे अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप लिंक करना होता है| लिंक करने के लिए डेबिट कार्ड की अवस्य्क्ता होती है | जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं, वहीं, कई बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए भी चला सकते हैं| यह बहुत ही सुविधा जनक आप है जिससे पैसे ट्रांसक्शन ( भेज ) सकते है |
आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक –
आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है रिजर्व बैंक के गवर्नर सहित शक्तिकांत दास ने कहा है कि अब अस्पताल और स्कूल कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पेमेंट की लिमिट को मौजूदा ₹100000 से बढ़कर 5 लख रुपए कर दिया गया है मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि देश में रिटेल डिजिटल पेमेंट यानी यूपीआई खासा लोकप्रिय हो चुका है इससे लोगों को राउंड द क्लॉक पेमेंट सुविधा मिल रही है गवर्नर दास ने कहा कि स्कूल कॉलेज में पेमेंट लिमिट बढ़ाने से फीस और अन्य न्यूज जमा करने से सुविधा मिल सकेगी दास ने बताया कि आई माणडेड के कार्य रिकरिंग पेमेंट्स की भी प्रति ट्रांजैक्शन का ₹100000 करने का प्रस्ताव है, इसमें म्युचुअल फंड सब्सक्रिप्शन इंश्योरेंस प्रीमियम और क्रेडिट कार्ड पेमेंट शामिल होगा अभी रिया करें पेमेंट में 15000 से ज्यादा पेमेंट के मैं ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है |
जब 1 लाख पेमेंट का रेस्ट्रिक्शन था तब बहुत प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता था मुख्या रूप से स्कूल और अस्पतालों में क्योकि अगर हमें 1 लाख से जायदा देना है तो हम नहीं दे पाते थे और हमारा काम रुक जाता था और असपतालो में तो जान पे बन आती थी। तो इस फैसले पर हमें पब्लिक से बहुत अचे रिव्यु आ रहे है की अब काम आसान हो जायेगा | और इसमें हमें सुविधा होगी और एक बात का मुख्या ध्यान रखे UPI फ्रॉड से बची आज के ज़माने में बहुत सारे तरीको से UPI फ्रॉड किये जा रहे है | उससे बचने क लिए आप हमारे इस ब्लॉग को अवस्य पढ़े |
लोने सम्बन्धी जानकारी –
रेपो रेट पांचवीं बार 6.5 परिस्थित सस्ते लोन की उम्मीदों का झटका!
आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को स्टार रखा है रायपुर दर 6.5% पर रहेगी 6 सदस्यों वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी से पांच सदस्य ब्याज दरों में बदलाव न करने की फैसले के पक्ष में रहे आखिरी बार फरवरी 2023 में रायपुर दर का 0.25% बढ़कर 6.5% किया था, इसके बाद आरबीआई ने अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है इस फैसले से लोगों को सस्ते लोन की उम्मीद पर खत्म हो गई है |
जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5% से 7% रहने का अनुमान दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी के आंकड़े अनुमान और उम्मीद से बेहतर रहे इसे देखते हुए आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 – 24 के लिए जीडीपी ग्रोथ को अनुमान 6.5% से बढ़कर 7% कर दिया है खुदरा महंगाई दर का अनुमान विविध वर्ष 2024 के लिए 5% खरबरा कर रखा है |
और जानकारियों के लिए यहाँ पढ़े एजुकेशन , फाइनेंस
