TATA NEXON EV : NEXON EV गेम चैंजेर होने वाली है |
जैसे की हम जानते है, TATA का मार्केट बहुत बड़ा है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी के सभी दीवाने है | TATA ने अपनी NEXON EV का फेस लिफ्ट मार्केट में उतार दिया है, जो की मार्केट में तहलका मचा सकता है क्योकि इसमें बहुत सरे फीचर्स ऐड किये गए है व इसकी रेंज भी इसके कॉम्पिटिटर में से सबसे जायदा है | ये नई फेसलिफ्ट TATA NEXON गेम चैंजेर सभीत हो सकता है | इलेक्ट्रॉनिक कार के मामले में भारत में TATA को टक्कर देना वाला अभी आस पास भी नहीं दिखाई दे रहा है | चलिए जानते है फीचर्स और अपडेट्स |
रेंज व चार्जिंग –
इलेक्ट्रॉनिक कारो में सबसे बड़ा दिक्कत का विषय चार्जिंग का होता है की कब चार्जिंग समाप्त न हो जाय तो इस प्रॉब्लम से बचने के लिए नई फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा तोफा ग्राहकों को TATA ने दिया है, की पुरानी NEXON EV की रेंज 312 किलो मीटर थी जिसको इन्होने बढ़ाके नई NEXON EV में 465 किलो मीटर कर दिया है| ये बहुत ही मजबूत पॉइंट होने होने वाला क्योकि अगर हम लम्बे सफर की बात करे तो यह बहुत ही असरदार साबित होने वाला है | क्योकि नॉन स्टॉप इतना चलना बिना चार्जिंग के लम्बी दूरी जाने वाले लोगो को मील का पत्थर साबित होगा | अगर हम चार्ज के समय की बात करे तो यह केवल 1 घंटे में 80 % चार्ज होने की छमता के साथ आएगी तो हमें चार्जिंग के लिए जायदा समय नहीं देना पड़ेगा | जिससे हमारे समय की बचत होगी यह चार्जिंग फैक्टर बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि आज कल के व्यस्त लाइफ में लोगो के पास समय काम होता है इसके लिए |
डिजाइन –
यहाँ हम नई TAT A NEXON EV के डिजाइन की बात करे तो हमें एक बहुत ही खूबसूरत टेक्निकल डिजाइन देखने को मिलता है फ्रंट में और बहुत ही अचे DRL लाइट्स मिल जाती है | जो की 3-3 के सेट में दोनों साइड लगी हुई है इनका डिजाइन काफी हद तक आइस क्यूब जैसा है | और इसके बैक में हमें आइकोनिक X फैक्टर देखने को मिलता है और R16 की alloye वील्स मिल जाते है जिनकी डायनामिक रेंज बहुत ही अच्छी है जिससे वो हवा को अचे से काट सके और कार को अच्छी गति प्रदान कर सके | इसके साथ ही बैक में हमें वाइपर एक बहुत ही अलग तरीके से देखने को मिलता क्योकि यह हिडन होता है रूफ ट्रेल में जिससे हमें बहुत ही अच्छी विसिबिल्टी मिलती और यह उपयोग होने के बाद यथा स्थान ऑटोमेटिकली फिरसे वही चला जाता है |
इंटीरियर –
आइये जानते है इंटीरियर के बारे में –
स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील मिलता जो पूरा का पूरा डिजिटल है , इसका पूरा क्रूज कंट्रोल डिजिटल मिलता है और हमें जो डेशबोर्ड में एक्टिविटी करनी हो हम इससे कर सकते है |
इसका कंट्रोल पैनल बहुत ही फ़ास्ट है इंटीरियर के साथ मैच करता है |
इसके बाद हमें यहाँ एक बहुत ही सॉफ्ट लेदर फिनिश के साथ पडेल शिफ्टर मिल जाता है जो की बहुत ही स्मूथ है और दिखने में भी इंटीरियर को मैच करता है इसमें हमें 3 ऑप्शंस मिल जाते है |
- R – रिवर्स ( जिसमे हम अपनी कार को बैक कर सकते है )
- N – न्यूट्रल ( जिसमे हम अपनी कार को खड़ी अवस्था में रख सकते है )
- D – ड्राइव ( जिसमे हम कार को आगे की तरफ चला सकते है )
डिजिटल डैशबोर्ड मिल जाता है जो की कार के इंटीरियर से मैच करता है और फुल टच स्क्रीन है |
कलर –
आइये अब हम जानते है की हमें इसमें कोन – कोन से कलर और रंग मिल सकते है | हमें यहाँ 7 कलर मिल जाता है निचे दिए गयी इमेजेज आप देख सकते है |
डिफरेंट कलर और कन्ट्रास कलर भी देखने को मिलते है |
