JN-1 कोरोना का अलर्ट देश में नए कोरोना के कई केस मिले
हो ने कहा नए वेरिएंट से खतरा नहीं पर भीड़ में मास्क पहनना आवश्यक है ऐसा डॉ का मानना है |
कोरोना का नया सब वेरिएंट जे JN-1 दुनिया के 40 देश में फैल चुका है | देश में अब तक इसके 21 केस आ चुके हैं | इसमें गोवा में 19 और केरल एवं महाराष्ट्र में 1-1 मामला आया है |
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को इस वेरिएंट का इंटरेस्ट के रूप में व्यक्ति वर्गीकृत किया है| हाली की है भी कहा है कि इस पर लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है, अभी तक मिले मामलों को विश्लेषण करता है कि मौजूदा वैक्सीन इसमें भी पूरी तरह से कारगर है| हालांकि WHO ने एडवाइजरी जारी की है इसमें लोगों को भीड़ वाले बंद या दूषित हवा वाले जगह मास्क पहनने के सलाह दी गई है, साथ ही आवश्यक दूरी बनाने की भी कहा गया है JN- 1 पहली बार सितंबर में अमेरिका के सामने आया था | 8 दिसंबर तक वहां 15 से 29% कोरोना केस इसी वेरिएंट के हो गए थे |
कर्नाटक केरल तमिलनाडु में एडवाइजरी जारी की गई
कर्नाटक के पड़ोसी राज्य केरल तमिलनाडु में कोविद-19 के नए वेरिएंट JN-1 के मामले बनने के कारण वहां एडवाइजरी जारी की गई है|
60 वर्ष से औषधि उम्र की सभी बुजुर्गो को जिनकी किडनी, हृदय, लीवर जैसे बीमारियों से पीड़ित लोगों गर्भवती महिलाओं का संबंध करने वाली मां को बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की सलाह दी गई है|
केंद्र के निर्देशों के अनुसार अभी ज्यादा घबराने या तुरंत प्रतिबंध लगाकर सीमा पर केरल तमिलनाडु राज्य में निगरानी बढ़ाने की जरूरत नहीं है, हालांकि केरल और तमिलनाडु से लगे सभी सीमारुति जिलों को स्वतंत्रता बरतनी चाहिए |
क्रिसमस और नए साल की चमक के दौरान लोगों को खास तौर पर अत्यंत दूरी रखने की निर्देश दिए गए हैं|
केंद्र के निर्देश सभी जिले टेस्ट करें केंद्र ने राज्यों को दी एडवाइजरी ने कहा है कि सभी जिले कॉविड टेस्ट करें पॉजिटिव सैंपल जीनोम से कोचिंग के लिए भी लिए भेजे मौक ड्रिल करके समय-समय पर तैयार हैं, आपका ज्यादा लेते रहे |

Exilent